NCERT Solutions for Class 1 Hindi Chapter 1 – झूला

Class 1 Hindi NCERT Solutions Chapter 1झूला

This  Will  provide you all question and solution of Class 1 Hindi Chapter 1 – झूला in detail.

 


Question :

(क) बताओ, इनमें किन चीज़ों पर तुम झूले की तरह झूल सकते हो?

टायर

फाटक

झाड़ू

दरी

मेज़

डाली

पैर वाला झूला

अलमारी

 

(ख) मुझे …………………………….. पर झूलने में मज़ा आता है।

मुझे …………………………….. पर झूलने में डर लगता है।

मुझे …………………………….. पर झूलने पर डाँट पड़ती है।

(ग) तुम इन झूलों पर भी झूले होगे। इन झूलों को तुमने कहाँ-कहाँ देखा है?

मेला

स्कूल

पार्क

घर का आँगन

बगीचा

1. ………………

2. ……………….

3. ……………….

4. ……………….

5. ……………….

6. ……………….

Answer:

(क) टायर- टायर को हम रस्सी के सहारे पेड़ पर लटका सकते हैं और इसमें बैठकर झूल सकते हैं।

फाटक- फाटक पर खड़े हो सकते हैं और फिर इसमें झूल सकते हैं।

डाली- डाली पर हम लटक सकते हैं या फिर इस पर रस्सी डालकर झूल सकते हैं।

पैरों- पैरों पर बैठ सकते हैं और दूसरे का हाथ पकड़कर झूल सकते हैं।

 

(ख) मुझे फाटक पर झूलने में मज़ा आता है।

मुझे डाली पर झूलने में डर लगता है।

मुझे फाटक पर झूलने पर डाँट पड़ती है।

 

(ग)

घर के आँगन में और पार्क में

मेले में

घर के आँगन में

पार्क में

मेले में

पार्क में


Question :

(क)

(ख) खाली जगह भरो और फिर छुपने की इन जगहों पर बच्चों के चित्र बनाओ।

.पेड़…. के पीछे

………….. के नीचे

………….. के नीचे

………….. के पीछे

Answer:

(ख)

….पेड़….. के पीछे

……मेज़…….. के नीचे

…….चारपाई……. के नीचे

…….झाड़ी……. के पीछे


Question :

ऊपर बनी चीज़ों के नाम उन अक्षरों के नीचे लिखो जो उनमें आते हैं।

मछली

मछली

यहाँ मछली दो बार लिखा गया है। क्या किसी और चीज़ का नाम भी तुमने दो बार लिखा है?

 

Answer:

ठेला

गठरी

मछली

छतरी

मछली

अलमारी

अनार

अलमारी

अनार

नल

नाव

हाँ हमने अलमारी और अनार का नाम भी दो बार लिखा है।


 

Leave a Comment